News NAZAR Hindi News

गांव में मगरमच्छ घुसा,  दहशत का माहौल


छबड़ा। छबड़ा क्षेत्र के चीलपुरा गांव में अचानक छह फीट लम्बे मगरमच्छ के घुस आने से पूरे गांव में दहशत फैल गई। बाद में एक कुत्ते का शिकार करने के दौरान ग्रामीणों ने इसे रस्सी के फंदे से पकड़ लिया।

क्षेत्रीय वन अधिकारी अब्दुल हफीज के अनुसार रात को लगभग 9 बजे बेथली डेम से निकल कर छह फुट लम्बे एक मगरमच्छ एक कुत्ते के पीछे होता हुआ चीलपुरा गांव में घुस आया तथा उसने कुत्ते का शिकार कर लिया। कुत्ते की चीख चिल्लाहट सुनकर आए ग्रामीणों ने जैसे ही विशाल मगरमच्छ को देखा एकबारगी पूरे गांव में दहशत फैल गई।

बाद में कुछ साहसी ग्रामीणों ने चारों ओर से घेरकर एवं रस्सी के फंदा डालकर मगरमच्छ को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया तथा स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी । एसडीएम चिमनलाल मीणा ने इसकी सूचना उन्हे दी जिस पर वह सुबह जल्दी ही वन कर्मचारी भगवती शर्मा, विरेन्द्र कुमार सहित अन्य को लेकर मौके पर पहुंचे एवं रस्सी से बांधे मगरमच्छ को पिकअप की सहायता से वन कार्यालय छबड़ा लाए तथा बाद में उसे हिगलोट बांध में छोड दिया गया।