News NAZAR Hindi News

गहरी खाई में गिरा वाहन, एक ही गांव के 14 लोगों की मौत

Demo pic

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित विकासनगर में एक भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल हुए हैं। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। हादसे के बाद चकराता एसडीएम, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौक पर पहुंच चुकी है। खाई से लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
 
उधर, सड़क हादसे की सूचना के बाद उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी दुर्घटना स्थल की ओर रवाना हुए हैं। चकराता तहसील से जुड़े भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही यूटिलिटी रविवार सुबह पीएमजीएसवाई के बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से करीब 300 मीटर आगे चलकर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
गाड़ी के खाई में गिरते हुए चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों मौके पर पहुंचकर घायलों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूणी तहसील से राजस्व टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है।