News NAZAR Hindi News

गर्ल फ्रेंड के साथ बैठे युवक का मुंडन किया, 3 पुलिस वाले सस्पेंड


शाहजहांपुर। यूपी में मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर गठित एंटी रोमियो स्क्वायड अब मनमानी पर उतर आई है। शाहजहांपुर में एंटी रोमियो स्क्वायड के पुलिसवालों ने एक युवक का सिर मुंडन कर दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद तीन पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है।

हुआ यूं कि बरेली मोड़ के पास एक कॉलोनी में लड़का-लड़की बैठे थे। अचानक एंटी रोमियो दल वहां पहुंचा और लड़के को पकड़ लिया।

पुलिस वालों ने भीड़ के बीच उसका मुंडन करा दिया। भीड़ में से किसी ने उसका वीडियो बना लिया।


बाद में जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की आलोचना होने लगी। आखिरकार पुलिस प्रशासन ने दोषी 3 पुलिस वालों को सस्पेंड कर मामला ठंडा करने की कोशिश की।

मकसद सही लेकिन …

आम लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी ने छेड़छाड़ रोकने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड गठित की है। जहां जबर्दस्ती हो रही हो, वहां कार्रवाई करनी चाहिए। जबकि ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जहां पुलिस वाले सादगी और मर्यादा में बैठे जोड़ों को भी तंग कर रही है।

अदालत भी दे चुकी है नसीहत

मालूम हो कि एंटी रोमियो स्क्वायड की मनमानी के मामले सामने आने के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दे चुकी है कि वह एंटी रोमियो स्क्वायड की कार्रवाई को लेकर खुद के दिशानिर्देशों पर अमल करे और कानून के तहत काम करे।