Breaking News
Home / breaking / गर्ल्स के कपड़े उतरवाने के मामले में स्कूल प्रिंसीपल तथा टीचर सस्पेंड

गर्ल्स के कपड़े उतरवाने के मामले में स्कूल प्रिंसीपल तथा टीचर सस्पेंड

चंडीगढ। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निर्देश पर फाजिल्का जिले के कुंडल सरकारी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसीपल तथा अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन के आदेश सोमवार की शाम को जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जारी किए गए। आरोप है कि स्कूल के शौचालय में सेनेटरी पैड मिलने के बाद लड़कियों के कथित तौर पर कपड़े उतरवाए गए थे जिसे गंभीरता से लिया गया। इस रिपोर्ट में स्कूल अध्यापिकाओं की कोताही तथा असंवेदनशीलता सामने आई है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि छात्राओं के मान सम्मान से खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए। कुछ बातें भय पैदा करके नहीं प्रेम से सिखाई जाएं तो छात्रों के मानस पटल पर गहरी छाप छोड़ती हैं। बाल मन प्रेम की भाषा अच्छी तरह समझता है। अध्यापक ही बच्चों में वो संस्कार डाल सकते हैं कोई अन्य नहीं। ऐसी घटनाएं बच्चों के मन पर बुरा असर डालती हैं।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …