Breaking News
Home / breaking / गर्मियों में भी बदरीनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी

गर्मियों में भी बदरीनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी

चमोली।  बीते 3 दिनों से चमोली जिले में लगातार बारिश और बर्फबारी जारी है। जहां चमोली के बदरीनाथ धाम, माणा, हेमकुंड साहिब, घांघरिया समेत औली के गोरसों बुग्याल, चोपता में भी बर्फबारी जारी है। निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात से ही बर्फबारी सुबह तक जमकर बर्फबारी हुई। बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के बाद खूबसूरत नजारा हो गया है। धाम में 3 फुट तक बर्फ जम चुकी है। अभी भी लगातार बर्फबारी जारी है। वहीं, घांघरिया में भी देर रात से बर्फबारी जारी है।

यह भी देखें

https://youtu.be/TxDtno89dnI
https://youtu.be/TxDtno89dnI
भारत-चीन सीमा के अंतिम गांव माणा में भी बर्फबारी जारी है। बर्फबारी होने से जोशीमठ-नीती बॉर्डर सड़क बंद हो गई है। साथ ही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी हनुमान चट्टी से आगे भारी बर्फबारी के कारण बंद हो गया है। निचले इलाकों में जोरदार बारिश होने से ठंड में भी इजाफा हुआ है।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …