लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सपा सरकार चुनावी साल में हौसला पोषण योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को हर सप्ताह में तीन दिन भोजन के साथ दही और अतिकुपोषित बच्चों को प्रत्येक माह के लिये आधा किलो देशी घी उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 15 जुलाई को श्रावस्ती जिले के मोतीपुर कला गांव से इस योजना का शुभारम्भ करेंगे।
प्रदेश के मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने इस सम्बंध में अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 15 जुलाई को हौसला पोषण योजना के शुभारम्भ हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करा ली जायंे। उन्होंने कहा कि योजना का शुभारम्भ कराने से पूर्व ग्राम प्रधानों, आईसीडीएस के सीडीपीओ, मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आदि कर्मियों को प्रशिक्षण अवश्य दिला दिया जाये। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अपने लीड बैंक अधिकारी से समन्वय कर तत्काल आंगनबाड़ी केन्द्रवार योजना के लिये बैंक खाते शत-प्रतिशत आगामी 03 दिन के अन्दर अवश्य खुलवा दें। पीसीडीएफ से समन्वय कर आंगनबाड़ी केन्द्र पर दूध, घी की आपूर्ति भी समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं।