गन्दी जगह गांधी चश्मे का लोगो लगाने पर छिड़ा घमासान
Namdev News
रायपुर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालयों और कूड़ेदानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चश्मे को प्रतीक रूप में उपयोग किए जाने के खिलाफ लगाई गई जनहित याचिका पर कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का पालन नहीं किया जा रहा है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को एक स्मरण पत्र लिखा गया है।
कांग्रेस भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री बदरूद्दीन कुरैशी ने आज बताया कि शौचालयों, कूड़ेदानों के बाहर लगे बोर्ड, दीवारों में बापू के प्रतीक चिन्ह के रूप में उनके चश्मे का लोगो लगाया गया है।
इसे देखकर लोगों की भावनाएं आहत हो रही थी। वे स्वयं भी बापू के चश्मे को इस तरह से शौचालयों की दीवारों और कूड़ेदानों में देखकर दुखी हो गए थे।
इस मामले में उन्होंने एक जनहित याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने भी इस मामले में केन्द्र और राज्य सरकार को अपना पक्ष रखने कहा था। तब केन्द्र और राज्य शासन के सचिव स्तर के अफसरों ने शपथ पत्र देकर कोर्ट में अपना पक्ष रखा था।
कोर्ट ने बापू के किसी भी प्रतीक चिन्हों का उपयोग इस तरह से न करने का निर्णय दिया था।
इसके बाद भी हाईकोर्ट के आदेश की अव्हेलना करते हुए शौचालयों और कूड़ेदानों से अब तक चश्मा का लोगो नहीं हटाया गया है।
इस मामले को लेकर कुरेशी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हाईकोर्ट के निर्णय का स्मरण कराते हुए बापू के चश्मे रूपी लोगो को हटवाने का आग्रह किया है।