News NAZAR Hindi News

गडकरी फंसे ट्रैफिक में, अफसरों की शामत आई


नई दिल्ली। दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या कोई नई बात नहीं है। आए दिन राजधानी की सड़कों पर गाडिय़ां घंटों कतार में घिसटती रहती हैं। कई सालों से चली आ रही इस समस्या पर अब तक कोई संज्ञान लेने के लिए आगे नहीं आया। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी इस ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। वह खुद दो घंटे तक जाम में फंसे रहे।

गडकरी सोमवार रात दिल्ली एयरपोर्ट से आते वक्त महिपालपुर फ्लाइओवर पर दो घंटे तक जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक से परेशान हुए गडकरी ने मंगलवार को अफसरों की जमकर क्लास ली। उन्होंने भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अधिकारियों की एक बैठक बुलाई और उन्हें इस समस्या का समाधान निकालने का निर्देश दिया।

गडकरी ने इस दिशा में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से एकजुट होकर काम करने को कहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और केंद्र सरकार एक साथ मिलकर इस समस्या पर योजनाबद्ध तरीके से काम करेगी। जिससे अगले डेढ़ साल में दिल्‍ली में जाम की समस्‍या को कम कर दिया जाएगा।