News NAZAR Hindi News

 कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्स डोज का बेहतर असर

नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने रविवार को दावा किया कि कोवैक्सीन और कोविशिल्ड के मिक्स डोज का लोगों पर बेहतर असर दिखाई दे रहा है।
आईसीएमआर के शोध में पाया गया है कि एडिनोवायरस वेक्टर प्लेटफॉर्म के आधार पर दो वैक्‍सीन को जब मिलाया गया तो उसके काफी बेहतर परिणाम देखने को मिले। इससे न केवल कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सका बल्कि इससे शरीर में अच्‍छी इम्‍यूनिटी भी बनती देखी गई।

उल्लेखनीय है कि भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने 30 जुलाई को वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) को कोविड-19 के दो टीकों कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिश्रण के क्लिनिकल परीक्षण की इजाजत दी थी।

यह भी देखें

 

यह भी देखें

 

यह भी देखें