Breaking News
Home / breaking / कोरोना से टीचर की मौत से दहशत, स्कूल बंद कराया

कोरोना से टीचर की मौत से दहशत, स्कूल बंद कराया

 

लुधियाना। कोरोना से आज एक 55 वर्षीय स्कूल टीचर  की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल मे मैथ का टीचर था। स्थानीय न्यू प्रेम नगर का रहने वाला मृतक मरीज उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती था। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार स्कूल बंद करा दिया गया है। कल विभाग की टीमें स्कूल का दौरा करेगी। इस दौरान टीचर तथा स्टाफ के सैंपल लिए जाएंगे।

 

शहर में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 2116 हो गई है। स्थानीय अस्पतालों में आज कोरोना के 5 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं इनमें से 2 जिले के रहने वाले हैं जबकि 3 बाहरी जिलों आदि से संबंधित है।

 

सिविल सर्जन डॉक्टर एस.पी. सिंह ने बताया जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 87713 हो गई है जबकि 11753 मरीज दूसरे जिलों व राज्यों के रहने वाले थे जिनमें से 1061 की मौत हो चुकी है व  4 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि जिले के एक्टिव मरीजों की संख्या 32 है इनमें से 28 होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …