Breaking News
Home / breaking / कोरोना वायरस को लेकर भारत का समय पर एक्शन सराहनीय : WHO

कोरोना वायरस को लेकर भारत का समय पर एक्शन सराहनीय : WHO

 

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ को रोकने के लिए भारत के समय पर और मुस्तैद कार्रवाई की सराहना की है।

डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने  एक बयान में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 को फैलने से रोकने की समय पर कार्रवाई की भारत सराहना की है।

इसके परिणाम के बारे में बताना अभी जल्दी होगी लेकिन छह सप्ताह की राष्ट्रव्यापी पूर्णबंदी, सामाजिक दूरी, मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने, कोरोना से संक्रमित पॉजिटिव लोगों का आइसोलेशन और संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और अन्य रक्षात्मक कार्रवाई करने के नतीजे अच्छे ही होंगे।

डॉ. सिंह ने कहा कि बड़ी और कई चुनौतियों के बावजूद भारत इस महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में प्रतिबद्धता का प्रदर्शन कर रहा है। इस परीक्षा की घड़ी में यह कार्रवाई अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ समुदायों के रूप में ज्यादा निहित है। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में प्रत्येक के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने और कोरोना वायरस को हराने का समय है।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …