Breaking News
Home / breaking / कोरोना ने हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ा

कोरोना ने हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ा

 

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण पति की मौत के बाद एक महिला ने अपने दिव्यांग बेटे की हत्या कर दी तथा इसके बाद उसने फंदा लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बुधवार को इस हृदयविदारक घटना की जानकारी दी। राजपारा थाना के चौधरीपारा के निवासी और एक निजी कंपनी के कर्मचारी देवनाथ मंडल (47) की पिछले सप्ताहांत उलुबेरिया मोहोकुमा अस्पताल में मौत हो गई।

उसकी मौत के बाद आई उसकी जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद सोमवार को शिवपुर शव दाहगृह में दिशानिर्देशों पालन करते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 

उसी दिन जब उसके कुछ रिश्तेदार उसकी विधवा और बेटे के लिए भोजन लेकर उसके घर गये तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। इसके बाद उनमें से एक छत पर चढ़ गया और जब उसने छत पर लगे खपरे को हटाकर देखा तो विधवा और उसके नाबालिग दिव्यांग बेटे को फंदे पर झूलता हुआ पाया।

इसके बाद राजापुर थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर देवनाथ की विधवा अनुश्री डे (35) और उसके गूंगे एवं बहरे बेटे प्रीतम को मृत पाया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

इस बीच बंगाल में मंगलवार को 58 और लोगों की मौत होने से कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 2,909 हो गई है तथा 2,964 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,41,801 हो गई है। राहत की बात यह है कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 79.10 फीसदी पर पहुंच गई है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …