News NAZAR Hindi News

कोयला खदान में फंसे 15 मजदूरों में से दूसरा शव भी बरामद

शिलांग। नौसेना के गोताखोरों ने मेघालय में पूर्वी जयंतिया  पर्वतीय जिले के सान गांव स्थित 370 फुट गहरे संकीर्ण कोयला खान में फंसे खनिकों में से एक और का शव बरामद किया। अब तक इस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद दो खनिकों केे शव बरामद किए जा चुके हैं।

राहत एवं बचाव कार्य से जुड़े अधिकारी ने बताया कि एक दिन पहले ही असम के चिरांग जिले के आमिर हुसैन नामक एक खनिक के शव की पहचान उसके परिजनों ने की थी। आमिर के परिवार के लोगों ने उसके शव की पहचान की जो पिछले सप्ताह ही नौसेना गोताखाेरों ने यूरोव की मदद से बरामद किया था।

अधिकारी ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि उन्होंने (नौसेना गोताखारों ने) तड़के 0318 बजे पानी के भीतर रिमोट से संचालित वाहन (यूरोव) की मदद से 160 फुट से 210 फुट के बीच एक और शव को बरामद किया। उन्होंने बताया कि नौसेना गोताखोरों ने संकीर्ण खान में फंसे खनिकों की तलाश में पिछले 36 घंटे से लगातार एड़ी चोटी एक किए हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि दूसरे शव को बाहर निकालना है। इस पर काम किया जा रहा है। इस बीच, स्थानीय पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद आमिर हुसैन के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है।

गत 13 दिसंबर से ही इस 370 फुट गहरे इस अवैध कोयला खान में एक दुर्घटना के बाद 15 खनिक फंस गए थे। उच्चतम न्यायालय इस खान दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहा है, न्यायालय ने कोयला खान से खनिकों को ‘जिंदा या मुर्दा’ पता लगाने का आदेश जारी किया है।