News NAZAR Hindi News

कोटपूतली में हुई अनोखी शादी, लोगों ने सराहा

कोटपूतली। कोटपूतली में एक अनोखी शादी हुई। शादी में न घोड़ी थी न बाजा था, न भात न बनवारा था और ना दहेज़ की चर्चा थी, जो हकीकत के धरातल पर दिख भी रही थी।

इतना ही नहीं इस शादी के पंडाल में दहेज़ न देने और न लेने के साथ बेटी बचाओ, बिना पैसे खर्चे के शादी करने की और धूम्रपान निषेध की अपील की गई और शादी में इन अपीलों के बैनर भी लगाए गए।

कोटपूतली में गऊ शाला रोड पर भोला की स्कूल के पीछे रमेश चंद्र शर्मा के यहां अनूठी शादी का आयोजन किया गया।

रमेश चंद्र शर्मा ने अपनी पुत्री सुमन का विवाह श्याम मंदिर के पास रहने वाले छितर मल शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा से किया। जो आज चर्चा का विषय रहा।

ये शादी बिना पैसे और बिना दहेज़ दिए हुई। इस शादी में दूल्हा और बाराती बिना बैंड बाजे गाड़ी में साधारण वेशभूषा में आए।

दूल्हा और दुल्हन को एक साथ बिठाया गया। उन्होंने अपना अपना परिचय दिया और अपने गुरु रामपाल महाराज की फोटो के चक्कर लगा कर शादी की रस्म अदा की।

फिर दूल्हे सहित वर पक्ष वालों ने शादी में आए लोगों से दहेज़ न लेने और न देने की अपील की। इस शादी में रुपए के लेन देन पर पूरी तरह पाबन्दी रही।

यहां तक कि सास से तिलक कराकर जवाई ने मिलने वाली भेंट भी नहीं ली। दूल्हे राहुल शर्मा ने कहा कि जब से गुरु नाम लिया है तब से वो शादियों में होने वाली फ़िज़ूल खर्ची पर अंकुश लगाने के लिए इस मुहीम को मिशन के रूप मे ले रहे हैं।