News NAZAR Hindi News

कैमरामैन के कोरोना से निधन के बाद दूरदर्शन कार्यालय सील

नई दिल्ली। दूरदर्शन के कैमरामैन योगेश कुमार के निधन के बाद दूरदर्शन कार्यालय को सील कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि योगेश कुमार को परसों अपने घर पर ही दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें कोरोना के लक्षण नहीं थे, पर अस्पताल के रास्ते में ही उनका निधन हो गया। कल जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हुई।

सूत्रों के अनुसार कुमार के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा तथा बेटी है। कुमार को कोरोना की पुष्टि होने पर दूरदर्शन कार्यालय को सेनिटाइज करने हेतु दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। कुमार 53 वर्ष के थे। गौरतलब है कि कोरोना महामारी से राजधानी के कई पत्रकार और फोटोग्राफर संक्रमित हो गए हैं।

राज्यसभा के वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमित, कार्यालय सील

राज्यसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनका इलाज हरियाणा के झज्जर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रहा है।

सूत्रों के अनुसार राज्यसभा के निदेशक स्तर के अधिकारी की पत्नी कैंसर से पीड़ित थी और वह उनके इलाज के सिलसिले में अस्पताल जाते थे जिनके कारण वह इस महामारी से संक्रमित हो गए। इतना ही नहीं उनकी पत्नी और बेटी भी इस महामारी से संक्रमित हो गई और उन तीनों का इलाज अब झज्जर स्थित एम्स में चल रहा है।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद राज्यसभा कार्यालय के प्रथम और द्वितीय तल को सील कर दिया गया है ताकि उसे सेनिटाइज किया जा सके।