कौशाम्बी। जिले के मंझनपुर थाने में मंगलवार को हत्या के आरोपी को भगाने की साजिश मामले में डिप्टी जेलर समेत तीनों जेल कर्मी बुरी तरह से फंस गये। बताया जा रहा है कि कैदी की पत्नी से अवैध सम्बन्ध होने की वजह भागा कैदी। मामले की जांच थानाध्यक्ष मंझनपुर कर रहें है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों हत्या मामले के आरोपी कैदी दीपक पाण्डेय जिला अस्पताल परिसर से संदिग्ध परिस्थितयों में फरार हो गया। इस सम्बन्ध में मंझनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की विवेचना मो. हासिम ने शुरू की। जांच के दौरान पाया गया कि डिप्टी जेलर डी.के. और बंदी रक्षक अवधेश व सुनील कैदी की भागने में पूरा सहयोग किया।
सूत्रों की माने तो कैदी दीपक पाण्डेय की पत्नी जब जेल में मिलाई करने के लिए जाया करती थी। इस दौरान उसका सम्बन्ध डिप्टी जेलर से हो गया। बताया जा रहा है कि जिस दिन कैदी भागा। उस दिन डिप्टी जेलर व दोनों सिपाही कैदी को लेकर उसके घर गये थे। इस मामले में विवेचक ने डिप्टी जेलर डी.के. एवं बंदी रक्षक अवधेश व सुनील के खिलाफ धारा 222 व 223 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।