Breaking News
Home / breaking / 2.67 करोड़ मतदाताओं का डाटा लीक, अपराध शाखा ने दर्ज किया मामला

2.67 करोड़ मतदाताओं का डाटा लीक, अपराध शाखा ने दर्ज किया मामला

 

तिरुवनंतपुरम। केरल में अपराध शाखा ने 2.67 करोड़ मतदाताओं के डाटा लीक होने के मामले में राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी पी कृष्णदासन ने शिकायत की

अनुसार तिरुवनंतपुरम स्थिति राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय के एक कम्प्यूटर से डाटा लीक हुआ।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने डाटा चोरी होने के बाद राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में डबल वोटिंग का मुद्दा उठाया था।

 

चेन्निथला गत मार्च में ने ‘ऑपरेशनट्विन्स डॉट कॉम’ वेबसाइट के जरिए केरल के 140 विधानसभा क्षेत्रों में 4.34 लाख फर्जी मतदाताओं की सूची का खुलासा किया था। इससे पहले केरल उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि वह यह सुनिश्चित करे कि लोग सिर्फ एक बार ही मतदान करें।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …