News NAZAR Hindi News

केदारनाथ में मिले नरकंकालों का हरिद्वार में अस्थि विसर्जन किया

देहरादून। जून 2013 की आपदा का जिक्र होते ही रोंगटे खड़े हो जाते है। उस दौरान मलवे में दबे लोगों का नरकंकाल अब मिल रहा है। केदारनाथ में मिले ऐसे ही कुछ नरकंकालों का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को हरिद्वार में हर की पैडी पर अस्थि विसर्जन किया।

उन्होंने केदारनाथ क्षेत्र से प्राप्त नरकंकालों का गंगा में विसर्जन कर मृतकों की आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार के विशेष प्रयास से एसडीआरएफ के साथ ही अन्य टीमों द्वारा काम्बिंग और ट्रेकिंग के दौरान नरकंकाल प्राप्त हुए हैं। इसके लिये स्पेशल टीम द्वारा जंगलों व क्षेत्र के दूर-दराज तक काम्बिंग अपरेशन किया गया। अनाम भाई-बहन, माता-पिता को श्रद्धांजलि अपिर्त करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि दीपावली के बाद भी इस प्रकार का अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर एसडीआरएफ की टीम, आईजी संजय गुंज्याल, डीएम, एसएसपी सहित गंगा संभा के अध्यक्ष पुरूषोत्तम गांधीवादी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।