News NAZAR Hindi News

केदारनाथ में फिर बिगड़े हालात, मन्दाकिनी नदी का पुल टूटने से साधू-सन्त फंसे

 

केदारनाथ। विश्व प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ में वर्ष 2013 की आपदा जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पिछले 2 दिनों से केदारनाथ धाम में मंदाकिनी नदी विकराल रूप लेकर बह रही है जिससे केदारनाथ धाम में हालात अस्त-व्यस्त हो गए हैं।
 केदारनाथ धाम में गरुड़चट्टी को जोडऩे वाला पैदल पुल मंदाकिनी नदी के तेज बहाव में डूब गया है। केदारनाथ धाम केदारनाथ धाम के गरुड़चट्टी में इन दिनों पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं जिसके चलते नदी पार मजदूर व साधु-संत फंसे हुए हैं।

इधर, अस्पताल पानी में डूबा, वार्ड में तैर रही मछलियां

पटना। बिहार के नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के आई.सी.यू. में बारिश का गंदा पानी घुस गया है। ऐसे में अस्पताल में इलाज करवा रहे मरीजों को अस्पताल से डर लगने लगा है। बदइंतजामी के लिए मशहूर पटना का यह अस्पताल 100 एकड़ में फैला है और इसमें 750 बैड हैं।
पटना के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल नालंदा अस्पताल में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। पानी में सब कुछ तैर रहा है और मरीज बैड पर लेटे हैं। यही नहीं, पानी में मछलियां भी तैर रही हैं। ऐसे में मरीजों को अस्पताल से ही खतरा लगने लगा है।