Breaking News
Home / breaking / केदारनाथ मार्ग पर मौत बनकर गिरी चट्टान, 8 की गई जान

केदारनाथ मार्ग पर मौत बनकर गिरी चट्टान, 8 की गई जान

देहरादून/रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में केदारनाथ राष्ट्रीय मार्ग पर शनिवार को बोल्डर गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर केदारनाथ राष्ट्रीय मार्ग पर चंडिकाधार के पास शनिवार शाम पहाड़ से अचानक बड़ी चट्टान गिर गई इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते एक कार और दो मोटरसाइकिलें इसकी चपेट में आ गईं।

 

रुद्रप्रयाग के जिला आपदा परिचालन केंद्र प्रभारी हरीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे केदारनाथ-गौरीकुंड जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 107 स्थित चण्डिकाधार के पास बोल्डर गिरने से दो मोटरसाइकिलें तथा एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर चार सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरीं।

इस हादसे में सुरजीत शर्मा, हासिद और रवि कुमार की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। शर्मा ने कहा कि अंधेरा होने के कारण राहत कार्य रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह पुनः राहत कार्य शुरू किया गया। इस दौरान पांच और शव बरामद हुए हैं। बुरी तरह कुचल जाने के कारण शवों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …