News NAZAR Hindi News

केजरी को मिली एसएमएस से शिकायत, तीन अफसर सस्पेंड


नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने एक डिप्टी कमिश्नर सहित दिल्ली परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है।
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को नए ऑटोरिक्शा परमिट वितरण पर हुई अनियमितताओं को लेकर कुछ ऑटो ड्राइवरों ने शुक्रवार को एक एसएमएस किया था।  एसएमएस में आरोप लगाया गया था कि परिवहन मंत्री के आदेश को न मानते हुए मनमाने ढंग से नए परमिट जारी किए गए हैं। साथ ही नए ऑटो परमिट जारी करने के लिए अपनाए तरीकों में पारदर्शिता का पालन नहीं किया गया है । एसएमएस से जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मामले को लेकर दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय से बात की। फिर हुई सतर्कता विभाग की जांच में ऑटो ड्राइवरों के आरोप सही पाए गए। शनिवार सुबह परिवहन मंत्री गोपाल राय परिवहन मंत्री सहित विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ हुई एक आपात बैठक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप में डिप्टी कमिश्नर सहित दिल्ली परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
इसलिए दे रहे नए परमिट
ईवन-ऑड फॉर्मूले को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार ने दस हजार नए ऑटो परमिट को मंज़ूरी दी थी। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से जनवरी माह तक आवेदन मांगे गए थे। विभाग को मिले आवेदन पर विचार करने के बाद गत 21 दिसम्बर को करीब 932 ऑटोरिक्शा के परमिट जारी किए गए।