News NAZAR Hindi News

केजरीवाल सरकार करेगी उत्तराखंड जंगल की आग बुझाने में मदद

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार उत्तराखंड के जंगलों में पिछले 90 दिन से लगी आग को बुझाने में मदद करेगी। फिलहाल दिल्ली सरकार इस पर विचार कर रही है।
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए जल्द ही दिल्ली से दमकल कर्मियों की टीम को वहां रवाना कर दिया जाएगा। अब तक यह आग राज्य के सभी 13 जिलों के जंगलों तक फैल चुकी है। आग काबू पाने के लिए आर्मी और एयरफोर्स को भी बुलाया गया है। रविवार को सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर्स से पानी गिराने का काम शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं वहां एनडीआरएफ को भी तैनात किया गया है।
इस आग से झुलस कर अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। जिम कार्बेट सहित तीन नेशनल पार्क चपेट में आ चुके हैं। 1900 से ज्यादा हेक्टेयर में फैले जंगल को नुकसान पहुंचा है। इसके चलते 1500 गांवों पर खतरा बना हुआ है।