नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि डेंगू का मच्छर स्मार्ट होता है। उसे गंदगी पसंद नहीं है इसलिए डेंगू अमीरों को अधिक होता है। डेंगू पर विवादास्पद बयान देकर मंत्री ने विपक्ष को बैठे ठाले एक मुददा दे दिया है।
बारिश के मौसम में मच्छरजनित बीमारियों डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में लगातार डेंगू के मामले भी बढ रहे हैं। इसी के मददेनजर सत्येंद्र जैन सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों को डेंगू के प्रति जागरूक करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि डेंगू के मच्छर को गंदगी पसंद नहीं होती। उन्होंने कहा कि डेंगू का लेकर हरसाल शोर इसलिए मचता है क्योंकि हाई क्लास लोगों को डेंगू ज्यादा होता है।
जैन ने कहा कि तबीयत खराब है, सिरदर्द है तो अधिक पानी पिएं, पानी की कमी न होने न दें। सबसे ज्यादा खतरा उन्हें होता है जो बिना डॉक्टर को दिखाए, खुद से दवाई खा लेते हैं।