नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेताओं के हलक में 12 हजार रुपए वाली थाली अटक कर रह गई है।
पिछले साल दिल्ली सरकार की पहली सालगिरह पर आयोजित भोज में प्रति व्यक्ति 12 हजार रुपए वाली थाली मंगवाने का मुद्दा अब जोर पकड़ गया है।
एक तरफ शुंगलू कमेटी ने इस कथित फिजूलखर्ची पर सवाल उठाए हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी ने हमला बोल दिया है। उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है।
केजरीवाल के घर पर 12 फरवरी, 2016 को इस भोज का आयोजन किया गया था। इसमें पार्टी के विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता शामिल हुए थे।
आयोजन में परोसी गई तीस थालियों पर 12 हजार 20 रुपए प्रति थाली के हिसाब से तीन लाख 60 हजार 600 रुपए का भुगतान किया गया। इसमें 36 हजार 60 रुपए सर्विस चार्ज समेत कुल चार लाख का बिल भुगतान किया गया था।
शुंगलू कमेटी ने इसे फिजूलखर्ची बताते हुए आपत्ति जताई है। उधर, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे बेबुनियाद आरोप बताते हुए कहा कि बिल जारी करने वाले देहली टूरिज्म डवलपमेंट कार्पोरेशन के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच पूरी होने तक बिल का भुगतान नहीं किया जाएगा।