Breaking News
Home / breaking / केजरीवाल के गले में अटका महंगा खाना !

केजरीवाल के गले में अटका महंगा खाना !

add kamal
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेताओं के हलक में 12 हजार रुपए वाली थाली अटक कर रह गई है।

kejariwal6
पिछले साल दिल्ली सरकार की पहली सालगिरह पर आयोजित भोज में प्रति व्यक्ति 12 हजार रुपए वाली थाली मंगवाने का मुद्दा अब जोर पकड़ गया है।

शाही थाली के लिए जारी किया गया बिल।
शाही थाली के लिए जारी किया गया बिल।

एक तरफ शुंगलू कमेटी ने इस कथित फिजूलखर्ची पर सवाल उठाए हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी ने हमला बोल दिया है। उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है।
केजरीवाल के घर पर 12 फरवरी, 2016 को इस भोज का आयोजन किया गया था। इसमें पार्टी के विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता शामिल हुए थे।
आयोजन में परोसी गई तीस थालियों पर 12 हजार 20 रुपए प्रति थाली के हिसाब से तीन लाख 60 हजार 600 रुपए का भुगतान किया गया। इसमें 36 हजार 60 रुपए सर्विस चार्ज समेत कुल चार लाख का बिल भुगतान किया गया था।

keva bio energy card-1

शुंगलू कमेटी ने इसे फिजूलखर्ची बताते हुए आपत्ति जताई है। उधर, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे बेबुनियाद आरोप बताते हुए कहा कि बिल जारी करने वाले देहली टूरिज्म डवलपमेंट कार्पोरेशन के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच पूरी होने तक बिल का भुगतान नहीं किया जाएगा।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …