चंडीगढ़। पंजाब के मालेरकोटला में पवित्र कुरान शरीफ की बेअदबी के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पंजाब के मालेरकोटला में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले में महरौली से आप विधायक नरेश यादव को रविवार शाम को पंजाब पुलिस ने उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया था।
मालेरकोटला के ड्यूटी मजिस्ट्रेट विक्रमजीत सिंह ने शनिवार को विधायक यादव की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। वारंट जारी होने के बाद पंजाब पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हो गई थी। कुछ दिन पहले बेअदबी मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी विजय कुमार के संगरूर जिला अदालत में बयान कलमबद्ध हुए थे। इन्हें सीलबंद लिफाफे में मालेरकोटला कोर्ट भेजा गया था। ऐसा माना जा रहा है कि इन बयानों में मुख्य आरोपी द्वारा आप विधायक नरेश यादव की कुरान बेअदबी मामले में संलिप्तता का खुलासा किया गया है। इसके बाद ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। उधर इस मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई थी। इसके बाद सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि एक अगस्त तक बढ़ा दी गई है।