Breaking News
Home / breaking / कुमार विश्वास नहीं छोड़ेंगे आम आदमी पार्टी

कुमार विश्वास नहीं छोड़ेंगे आम आदमी पार्टी

add kamal
नई दिल्ली। पहले यूपी विधानसभा चुनाव और फिर दिल्ली नगर निगम चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में मचे घमासान के बीच वरिष्ठ नेता एवं मशहूर कवि कुमार विश्वास ने साफ किया है कि उनका इरादा पार्टी छोडऩे का नहीं है। वह बोले, पार्टी छोडऩे का सवाल ही नहीं उठता। यह मेरी पार्टी है, …मेरे घर से बनी है।

kumar vishwas
एक दिन पहले ही कुमार विश्वास ने पार्टी नेतृत्व पर खुला हमला बोला था। उन्होंने कहा कि हर बार ईवीएम को ही हार का दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि दोष हमारा ही है। ईवीएम में ही गड़बड़ी ढूंढी जा रही है, जबकि गड़बडिय़ां पार्टी के अंदर भी हैं।

उनके इस बयान के बाद पार्टी में बवाल मच गया। उनके पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने के कयास लगाए जाने लगे। इस पर रविवार को कुमार ने सफाई दी।

उनका कहना है कि जमीन में मुंह देने से सेहरा में तूफान खत्म नहीं हो जाता। हमें अपनी कमियां सुधारनी होंगी। अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय संयोजक हैं और रहेंगे। उनके नेतृत्व पर किसी को कोई शंका नहीं है। हार पर लीडर नहीं बदला जाता। हार के दूसरे भी कारण हैं।

Check Also

गरबा पांडाल में सभी को लगाना होगा तिलक, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे

हिंदू जनजागृति समिति का आह्वान न्यूज नजर डॉट कॉम नवरात्रि, श्री आदिशक्ति की उपासना, मांगल्य और …