News NAZAR Hindi News

किसान युवक ने स्मृति ईरानी की तरफ फेंकी चूडिय़ां, पुलिस ने पकड़ा


अहमदाबाद। भरी सभा में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर एक युवक ने चूडिय़ां फेंक दीं। इससे सभा में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्काल युवक को हिरासत में ले लिया है। उसने किसानों के कर्ज माफी की मांग करते हुए यह हरकत की है।


अमरेली जिले में सोमवार को जब स्मृति अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रही थीं कि एक युवक उठा और वंदे मातरम् का नारा लगाते हुए कुछ चूडिय़ां स्मृति की तरफ उछाल दीं।
पुलिसकर्मियों ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया युवक मोता भंडारिया गांव का केतन कसवाणा है।

स्मृति ने ली चुटकी

इस घटना पर स्मृति ईरानी ने चुटकी ली कि चुनाव गुजरात नजदीक आ रहे हैं, इसलिए कांग्रेस ने महिला पर हमला करने के लिए पुरुष को भेजा है। उधर, कांग्रेस ने युवक की गिरफ्तारी का किया विरोध किया है। स्थानीय कांग्रेस नेता जगदीश पटेल का कहना है कि यह युवक किसान है और राज्य में कर्ज माफी की मांग कर रहा था। सरकार किसानों की मांग दबा रही है।

यह भी पढ़ें

युवा कांग्रेस ने स्मृति इरानी को ऑनलाइन भेजी चूडिय़ां
http://www.newsnazar.com/international-news/युवा-कांग्रेस-ने-स्मृति-इ

स्मृति का पीछा कर रहे चार स्टूडेंट्स अरेस्ट
http://www.newsnazar.com/international-news/स्मृति-का-पीछा-कर-रहे-चार-स