मुंबई। महाराष्ट्र के एक किसान नेता किशोर तिवारी ने चिट्ठी लिख कर मांग की है कि 2019 में भाजपा को लोकसभा चुनाव में जीत चाहिए तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह नितिन गडकरी को पीएम पद का चेहरा बनाए।
खास बात यह है कि यह मांग उस दिन की गई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए महाराष्ट्र में थे जिनमें ठाणे और पुणे में मैट्रो रेल की आधारशिला रखना भी शामिल था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव भैयाजी सुरेश जोशी के नाम अपने पत्र में तिवारी ने लिखा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की हार का कारण नेताओं का दंभ रहा। इन नेताओं ने बिना सोच-समझे नोटबंदी और जी.एस.टी. लागू की, जिसका असर बहुत बुरा रहा। तिवारी ने भाजपा की हार के लिए बढ़ती महंगाई, तेल के दामों में वृद्धि और दूसरी जन विरोधी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।