मुंबई। विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस की मुंबई में स्थित दफ्तर की आज नीलामी की जा रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया किंगफि़शर के इस दफ्तर की ऑनलाइन नीलामी शुरू कर चुका है और नीलामी शाम 5 बजे तक चलेगी।
किंगफिशर का यह दफ्तर करीब 5 हजार वर्ग मीटर का है। यह मुंबई एयरपोर्ट के पास विले पार्ले इलाके में है। बैंक ने नीलामी के लिए इसकी शुरुआती कीमत 150 करोड़ रुपए रखी है।
किंगफिशर एयरलाइंस के घाटे में जाने के बाद माल्या ने बैंकों से करीब 9000 करोड़ का लोन लिया था जिसे उन्होंने नहीं चुकाया जिसके एवज में स्टेट बैंक उनकी इस संपत्ति को नीलामी कर रही है। वही विजय माल्या के खिलाफ और उनके विदेश जाने पर रोक की मांग को लेकर एसबीआई समेत 17 बैंको ने अदालत में अर्जी भी दी थी। हालांकि बाद में पता चला कि माल्या पहले की देश छोडक़र जा चुके हैं।