नई दिल्ली। सुल्तानपुरी इलाके में गुरुवार सुबह कार के अंदर खेल रही बच्चियों के अचानक आग में झुलसने के बाद शुक्रवार देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस व एफएसएल की जांच में इसे एक्सीडेंटल केस माना जा रहा है। घर के परिसर में खड़ी कार में गुरुवार सुबह अचानक अंदर से आग फैल गई। हादसे के वक्त कार में दो मासूम दीपांशी (3) व लक्षिता (2) खेल रही थीं।
बाहर उनकी दादी कुर्सी पर बैठी देखरेख कर रही थीं। आग लगने से दोनों बच्ची गंभीर रूप से झुलस गईं। शोर शराबा, चीख पुकार सुनकर परिवार वाले ऊपरी फ्लोर से उतरकर आए शीशा तोड़कर दोनों बच्चियों को बाहर निकाला गया।
तब तक दोनों करीब 50 से 60 फीसदी झुलस चुकी थीं। उन्हें पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत नाजुक देखकर सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
दोनों ने इलाज के दौरान शुक्रवार शाम को दम तोड़ दिया। पुलिस अफसरों ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में एफएसएल टीम की रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक की जांच में किसी तरह की साजिश का एंगल सामने नहीं आया है। टेक्नीकल फॉल्ट या अन्य कोई वजह हो सकती है।