कोटद्वार। पौड़ी जिले के कोटद्वार में गत दिवस भारी बारिश के दौरान एक बरसाती नाले में अचानक पानी आने से उसमें एक कार बह गई, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 2 अन्य लापता हो गए।
पुलिस के अनुसार, हादसा मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार से लगभग 5 किलोमीटर दूर हुआ।
भारी बारिश के दौरान एक बरसाती नाले में अचानक पानी और मलबा आ गया और वहां से गुजर रही एक कार उसमें बह गई।
कार में सवार एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल अवस्था में बाहर निकाला गया, जिसे अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक कार चालक था और चंपावत जिले का रहने वाला था। भारी बरसात के कारण आए पानी एवं मलबे से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर यातायात बाधित हो गया है।