काजीरंगा। ऊपरी असम के काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य में पिछले 24 घंटे के दौरान तीन गैंडों की अवैध शिकारियों ने हत्या कर उनकी सींग काटकर ले भागने में सफल हुए हैं। अवैध शिकारियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान आरंभ किया गया है।
दो गैंडों की हत्या बीते बुधवार की देर को की गई थी, जबकि तीसरे गैंडे की हत्या गुरुवार की रात को की गई है। वन सुरक्षाकर्मियों ने एक गैंडे का शव बीते कल देर रात को अभयारण्य के बागोरी वन रेंज के पास बरामद किया।
छात्र संगठन असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद (अजायुछाप) ने गैंडों की लगातार हो रही हत्या को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार से त्वरित कदम उठाते हुए अवैध शिकार पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है । वन मंत्री प्रमीला रानी ब्रह्म ने कहा है कि गैंडों की हत्या को रोकने के लिए सेना से भी सहायता लेने के बारे में विचार किया जा रहा है।