शाहजहांपुर। जनपद खीरी के पिंकी ज्वैलर्स के यहां ग्राहक बनकर पहुंचे चार बदमाशों ने एक करोड़ के जेवरात की लूट की और वहां से फरार हो गये। सूचना पर शाहजहांपुर जनपद में एसओ कटरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उन्हें घेरते हुये मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने लूटे गये लगभग एक करोड़ रूपये के सोने के जेवरात भी बरामद किया।
जानकारी के अनुसार थाना कटरा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर पोल फैक्ट्री के पास मुठभेड़ के उपरांत चार लूटेंरो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 2.700 किलोग्राम सोने के जेवरात, चार तमंचे 315 बोर, 12 जीवित व 4 खोखा कारतूस, एक होण्डा सिटी कार नं0 डीएल-01 सीजे-1070, दो नम्बर प्लेट, एक काला बैग, प्लास, पेचकश, आरी आदि बरामद हुए। बरामद जेवरात की कीमत लगभग एक करोड़ रूपये है।
शाहंजहांपुर पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने जनपद खीरी के थाना गोला क्षेत्र में मनोज गुप्ता के पिन्की ज्वैलर्स की दुकान में शनिवार को सुबह दस जेवरात की लूट की। भागते हुये उन्होंने रास्ते में कांवरियों का कपड़ा पहन लिया और गाड़ी के नम्बर बदल लिये थे। थाना कटरा पर चारों लूटेंरो योगेश पण्डित निवासी शास्त्रीपार्क थाना इस्मानपुर दिल्ली, अरूण ठाकुर निवासी बकनासा थाना इंडौरी जिला भिण्ड, मध्य प्रदेश, तामुल बाल्मिकी निवासी थाना किरोडी प्रेमनगर दिल्ली और संजय निवासी अमन बिहार सुलतानपुरी थाना अमनबिहार दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और बदमाशों को जेल भेज रहे है। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक की तरफ से एसओ कटरा को इनाम की घोषणा कर दी गयी है।