Breaking News
Home / breaking / कांग्रेस का अजब फरमान, 1 महीने तक टीवी चैनलों पर डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे पार्टी प्रवक्ता

कांग्रेस का अजब फरमान, 1 महीने तक टीवी चैनलों पर डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे पार्टी प्रवक्ता

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को उसने अपने प्रवक्ताओं को एक महीने तक टेलीविजन चैनलों पर नहीं भेजने का फैसला किया है। खास बात यह भी है कि हिंदी पत्रकारिता दिवस पर कांग्रेस ने यह अजब फैसला लिया है।

 

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ” कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह अपने प्रवक्ताओं को एक महीने तक टीवी चैनलों के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए नहीं भेजेगी।”

उन्होंने कहा कि सभी मीडिया चैनलों/संपादकों से आग्रह किया जाता है कि वे अपने शो में कांग्रेस प्रतिनिधियों को शामिल न करें। माना जा रहा है कि कांग्रेस मोदी सरकार पर शुरुआती एक महीने तक किसी भी टीका-टिप्पणी और आलोचना से बचना चाहती है, इसलिए यह फैसला किया गया है।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …