चेन्नई। तमिलनाडु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कार्यकर्ता सरेआम एक फोटो जर्नलिस्ट्स के साथ मारपीट कर रहे हैं। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह एक सभा में खाली पड़ी कुर्सियों की फुटेज बना रहा था, बस इसी बात से नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने उसे निशाना बना दिया।
प्रदेश कांग्रेस ने घोषणापत्र को लेकर जनसभा बुलाई थी। इस दौरान खुद प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी केएस अलागिरी भी मौजूद थे। सभा में कम भीड़ होने के कारण अधिकतर कुर्सियां खाली थी।
ऐसे में एक पत्रकार ने खाली कुर्सियों की तस्वीरें लेना शुरू कर दिया। बस इसी बात से कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और पत्रकार पर हमला बोल दिया। अन्य पत्रकारों ने किसी तरह फोटो जर्नलिस्ट की जान बचाई और उसे तुरंत स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्रकार से बदसलूकी की यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।