श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। श्रीनगर के नौगाम में आतंकवादियों ने CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की 110 बटालियन की एक पार्टी पर हमला किया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह CRPF की टुकड़ी पर हमला किया गया। आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की, जिसके कुछ देर बाद वह वहां से भाग निकले। इस हमले में अभी तक किसी को चोट की कोई सूचना नहीं।
इस घटना के बाद क्षेत्र को सील कर दिया गया है। पूरे इलाके में तलाश अभियान जारी है। बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर हाईवे के पास से 52 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया था। आतंकियों की योजना इस विस्फोटक की मदद से पुलवामा जैसे आतंकी वारदात को अंजाम देने की थी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।