Breaking News
Home / breaking / कर्नाटक में बाढ़ में फंसे लोगों की  8 ड्रोन विमानों से तलाश

कर्नाटक में बाढ़ में फंसे लोगों की  8 ड्रोन विमानों से तलाश

बेंगलुरू। केरल के साथ कर्नाटक भी बाढ़ से जूझ रहा है। कर्नाटक के कोडागु जिले में 13 से 20 अगस्त तक हुई भीषण बारिश और बाढ़ में फंसे तथा लापता लोगों की तलाश के लिए आठ ड्रोन विमानों को लगाया गया है। इस जिले में बाढ़ के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं और अनेक लोग लापता हैं।

ये बेहद छोटे विमान उन्नत उच्च तकनीकी मशीनों और आईपैड्स युक्त हैं और इन्हें चलाने के लिए युवकों को प्रशिक्षित किया गया हैं। इनसे प्राप्त तस्वीरों और लाइव फुटेज के आधार स्थानीय युवा ऐसे लोगों तक पहुंच बना रहे हैं जहां दुगर्म स्थानों तक पहुंच बना पाना संभव नहीं था।

ये ड्रोन विमान 25 किलोमीटर के दायरे में उडान भर बहुत ही सटीक जानकारी जुटाने में सक्षम है अौर इनमें से कई दवाओं को गिराने में भी गिराने में समर्थ हैं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …