Breaking News
Home / breaking / करुणानिधि के अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़ में भगदड़ से 2 की मौत

करुणानिधि के अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़ में भगदड़ से 2 की मौत


नई दिल्ली। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सुप्रीमो एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने के समाचार हैं। इससे दो समर्थकों की मौत हो गई और 40 घायल हुए हैं।

करुणानिधि का लंबी बीमारी के बाद 94 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया। एम करुणानिधि का आज शाम राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। वहीं राजाजी हॉल में रखे करुणानिधि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के दौरान भगदड़ मच गई है। भगदड़ में 2 की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं।  सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

 

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कावेरी अस्पताल में करुणानिधि का निधन हुआ। वे 94 वर्ष के थे। करुणानिधि ने शाम 6 बजकर 10 मिनट पर अंतिम सांस ली। पार्टी ने उन्हें मरीना बीच पर दफनाने की अनुमति मांगी तो सरकार ने मना कर दिया। इस पर समर्थक उग्र हो गए।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …