News NAZAR Hindi News

करन जोहर को ट्वीटर पर फॉलोवर ने बताया ‘छक्का’

 

मुम्बई। पिछले दिनों सेरोगेट फादर बने फिल्म निर्माता करन जोहर को लोगों से कई कटाक्ष भी सुनने पड़ रहे हैं। हाल ही ट्वीटर पर एक फॉलोवर ने करन को ‘छक्का’ बता दिया।

हुआ यूं कि एक पत्रकार ने जोहर का इंटरव्यू लिया। इस वीडियो पर फॉलोवर ने कमेंट किया, एक छक्का दूसरे छक्के का इंटरव्यू ले रहा है।

इस पर करन ने शालीनता से जवाब दिया, भगवान आपको जल्द स्वस्थ करें, आप नियमित दवाएं लें।

मालूम हो कि अपने हावभाव और व्यवहार से करन हमेशा लोगों की भद्दी टिप्पणियों के शिकार होते रहे हैं। लोग तो उन्हें ‘गे’ तक कहने से बाज नहीं आते। ताजा मामले में करन ने फॉलोवर को संजीदगी से मुंहतोड़ जवाब देकर लाजवाब कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें

जुड़वा बच्चों के सिंगल पापा बने करन जोहर
http://www.newsnazar.com/bollywood/जुड़वां-बच्चों-के-सिंगल-प

करन जोहर हुए बेपर्दा !
http://www.newsnazar.com/bollywood/करण-जौहर-हुए-बेपर्दा