इटावा। रेल दुघर्टनाओं के बावजूद रेल प्रशासन की घोर लापरवाही लगातार जारी हैं। ताजा मामला नई दिल्ली से आ रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का है। जसवंतनगर स्टेशन पर कपलिंग टूट जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।
बताया जा रहा है कि बुधवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस इटावा होते हुए दिल्ली की ओर जा रही थी। वह जसवंतनगर पहुंची ही तभी अचानक तेज आवाज आई। देखते ही देखते एक्सप्रेस ट्रेन दो भागों में बंट गई जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
चालक की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा होने से रोक लिया गया। ट्रेन रुकते ही यात्रियों ने लापरवाही का आरोप लगाकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी।
मामले की जानकारी होते ही स्टेशन मास्टर जीआरपी और आरपीएफ प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कपलिंग टूट गई थी, जिससे यह हादसा हुआ है।
इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की बात सामने नही आयी है। रेलवे इंजीनियर द्वारा डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद दोबारा ट्रेन दिल्ली रवाना की गई।