News NAZAR Hindi News

कन्यादान योजना में कन्या को मिलेेंगे स्मार्टफोन


सतना। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना में अब कन्याओं को स्मार्टफोन भी मिलेगा। इसके लिए सरकारी की तरफ से स्मार्टफोन खरीदने के लिए अलग से 3000 रुपए का चेक दिया जाएगा।
मंत्री परिषद के निर्णय के अनुसार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में नवविवाहित वधू को दो चेक दिए जाएंगे। इनमें पहला चेक 17 हजार रुपए का और दूसरा चेक 3 हजार रुपए का दिया जाएगा।

साथ ही दुल्हन से आग्रह किया जाएगा कि इन 3 हजार रुपए से वह एक महीने के अंदर स्मार्टफोन खरीदें।

कलेक्टर नरेश पाल ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकाय के सीएमओ को निर्देशित किया है कि 1 अप्रैल 2017 के बाद होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलनों में स्मार्टफोन के लिए राशि देने संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

इसके अलावा स्मार्टफोन चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए जनपद स्तर पर नववधुओं को आमंत्रित किया जाए। उन्हें आवश्यक एप्लीकेशन के साथ डिजिटल पेमेंट की एप्लीकेशन भी डाउनलोड कराई जाए।

यह भी पढ़ें

गरीब मुस्लिम लड़कियों का निकाह कराएगी मोदी-योगी सरकारें
goo.gl/9O86YU

कन्या विवाह के पुनीत कार्य में निभाई भागीदारी
goo.gl/Dz3b6o
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : बोझ नहीं अब बेटियां
goo.gl/Qy4NxD