News NAZAR Hindi News

कंगाल पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भी वैश्विक महामारी कोराना वायरस ‘कोविड-19’ तेजी से अपने पांव पसार रहा है और देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20084 पहुंच गई है और इस वायरस के संक्रमण से 457 मरीजों की मौत हो गई है।

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश के पूर्वी पंजाब प्रांत में 7494 कोराना संक्रमितों की पुष्टि हुई है और दक्षिणी सिंध प्रांत में 7465, उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा में 3129, दक्षिणपश्चिम बलूचिस्तान में 1172 और राजधानी इस्लामाबाद में 393 मामले समाने आए हैं।

 

मंत्रालय ने बताया देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 17 मरीजों की जान चली गई और कोरोना संक्रमित के 981 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी तक 203025 कोराोना वायरस के परीक्षण किए गए हैं। अभी तक 5114 लोग ठीक हो गए है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है।