News NAZAR Hindi News

ऑस्ट्रेलिया की संसद में नवजात को स्तनपान कराकर रचा इतिहास


सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की संसद में एक सांसद लैरिसा वॉटर्स ने अपनी नवजात बच्ची को स्तनपान करा कर दुनियाभर में अनुकरणीय सन्देश दिया। उनके इस कदम की सभी तरफ तारीफ हो रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की संसद में बच्चों को लाने की इजाजत नहीं थी।

 

पिछले साल ही कानून बनाकर इसकी अनुमति दी गई और लैरिसा वॉटर्स देश की संसद में नवजात को स्तनपान कराने वाली वह पहली महिला बन गई हैं।

लैरिसा अपने दूसरे बच्चे जन्म देने के बाद मंगलवार को पहली बार संसद पहुंचीं और बच्ची को स्तनपान कराने के लिए वह उसे साथ लेकर आई थीं।

ट्विटर पर शेयर की फोटो

लैरिसा ने संसद में अपने नवजात को स्तनपान कराने की फोटो अपने फेसबुक प्रोफाइल पर लगाने के साथ ही ट्विटर पर भी शेयर की। उन्होंने लिखा कि मुझे गर्व है कि मेरी बेटी आलिया फेडरल पार्लियामेंट की पहली स्तनपोषित बच्ची है।