सैन फ्रांसिस्को। ट्वीटर ने ऑनलाइन सेक्स की पेशकश करने वाले करीब 90,000 फर्जी खातों को बंद कर दिया है।
अमरीका की एक डिजिटल सुरक्षा कंपनी ने ट्विटर को ऑनलाइन सेक्स की पेशकश करने वाले कैंपेन की जानकारी दी थी। इसके बाद ट्विटर ने यह कदम उठाया है।
इन कैंपेन को तकनीकी भाषा में बोटनेट कहा जाता है। बाल्टीमोर की सुरक्षा कंपनी ‘जीरोफॉक्स’ ने ‘साइरन’ नामक एक फर्जी कैंपेन का पता किया था। इसके जरिए ट्विटर उपयोगकर्ताओं के सामने ऐसी पेशकश ऑनलाइन रखी जाती थी।
जीरोफॉक्स ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा किे हमारी जानकारी के अनुसार बोटनेट सोशल नेटवर्क पर सबसे ज्यादा हानिकारक ऑनलाइन कैंपेन में से एक है। हमने साइरन कैंपेन से संबंधित 90,000 खातों के 8500000 ट्वीट की जांच की थी।
जीरोफॉक्स ने पिछले सप्ताह ट्विटर और गूगल दोनों की सुरक्षा टीमों को इसकी सूचना दी। इस पर उन्होंने तत्काल कदम उठाते हुए ऐसे फर्जी खातों और लिंक को बंद कर दिया है। इन 90,000 खातों की प्रोफाइल पिक्चर या आगे आने वाला नाम महिला पर आधारित होता था।