पटना। अगर आप ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। हो सकता है कहीं आप को नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा तो नहीं कर रहा है। ऐसा ही एक मामला खगौल थाना में सामने आया है। रेलवे न्यू कॉलोनी निवासी एवं बीटेक के छात्र को इंटरनेट पर मारुती सुजकी की कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर,कई तरह की फ़ीस के नाम पर 40 हजार की ठगी कर लिया है।
इस सम्बन्ध में पीड़ित छात्र सुधांशु रंजन ने बताया कि एक साईन डाउट कॉम के माध्यम से मारुती सुजकी कंपनी इंजीनियर की नौकरी दिलाने के नाम पर उसे झांसा देकर 40 हजार रूपये ठग लिया है। उसे कभी रजिस्ट्रेशन ,प्रोसेसिंग तो कभी फार्म भरने और ट्रेनिंग दिलाने के नाम पर बैंक में कंपनी के अकाउंट में पैसा जमा कराया गया।
सुधांशु ने बताया कि उसे शक तब हुआ जब ,उसका इंटरव्यू भी फोन पर ही लिया गया। इस के बाद उस ने मारुती कंपनी के एचआर से संपर्क किया तो ,तब उसे फर्जीवाड़ा का शिकार हो जाने का अहसास हुआ।
इस सम्बन्ध में खगौल थानाध्यक्ष प्रेमराज चौहान ने बताया कि सुधांशु ने ऑनलाइन मामला करीब दस दिन पहले दर्ज कराया है। सुधांशु खगौल से बाहर रह रहा है,उसे विशेष जानकारी देने के लिए बुलाया गया है,पर अभी तक नहीं आया है। समुचित जानकरी के बाद कार्रवाई की जायेगी।