News NAZAR Hindi News

ऐसा भी होता है यूपी में, सिपाहियों ने एसडीएम को जड़ा तमाचा

कानपुर। कानपुर के ग्रीन पार्क में चल रहा आईपीएल मैच अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया।  अवैध रूप से स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे पुलिस वालों को रोकने के चक्कर में कुछ पुलिस वालों ने एसडीएम घाटमपुर सुखवीर सिंह के साथ मारपीट कर दी। हद तो तब हो गयी जब घटना को कवर कर रहे मीडिया कर्मियों के साथ खुद डीएम कौशल राज शर्मा ने ना सिर्फ बदसलूकी की बल्कि पुलिस वालों से कहा कि मीडिया कर्मियों को धक्के देकर बाहर कर दो।
दरअसल डीएम सहाब किसी की पीटाई करते वक्त कैमरे में कैद हो गए। जिसको कैमरे में कैद भी कर लिया गया फिर क्या था डीएम सहाब का गुस्सा सातवे आसमान पर चढ़ गया और कैमरे को नीचे करने को कहा। जब पत्रकारों ने कैमरा नीचे नही किया तो इसके बाद मीडिया को बाहर कर दिया गया।पूरी घटना 6 नंबर गेट के पास की है। जहाँ कुछ पुलिस कर्मी मैच के दौरान बिना टिकट और पास के स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जब बाउंसर्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पुलिस कर्मियों ने एक बाउंसर को मारा और बाउंसर को बचाने पहुंचे एसडीएम घाटमपुर सुखवीर सिंह के साथ भी मार पीट की।
घटना की जानकारी मिलते ही जब मीडिया वहां पहुंची तो डीएम कौशल राज शर्मा कैमरा बंद करने को बोलने लगे और जब कैमरा बंद नहीं किया तो वो मीडिया से बदसलूकी पर उतर आये और खुद धक्का देकर मीडिया को बाहर करने लगे। फिलहाल आला अधिकारी आरोपी पुलिस कर्मियों की तलाश कर रहे है।