Breaking News
Home / breaking / एसपीयू को इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड एवं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड से मिला प्रमाण पत्र

एसपीयू को इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड एवं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड से मिला प्रमाण पत्र

न्यूज नजर डॉट कॉम

गंगटोक। पूरे भारत में 23 मार्च 2021 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित एक दिवसीय सबसे बड़े रक्तदान अभियान में सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों की भागीदारी की मान्यता के रूप में सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को प्रशंसा प्रमाण पत्र और अंतर्राष्ट्रीय जीवन रक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

इस अभियान का संचालन नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (एनआईएफएए) द्वारा किया गया था। सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को 04 जनवरी, 2022 को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भागीदारी का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ ।

 

रजिस्ट्रार प्रो. रमेश कुमार रावत ने ‘न्यूज नजर’ को बताया कि 14 जून, 2023 को सिक्किम में सफल रक्तदान अभियान की उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाते हुए, NIFAA सिक्किम द्वारा आयोजित एक समारोह SAMVEDNA रक्तदान शिविर मान्यता समारोह में प्रशंसा प्रमाण पत्र और अंतर्राष्ट्रीय जीवन रक्षक पुरस्कार और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की भागीदारी का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।

प्रो. जे. ए. अरुल चेलाकुमार, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति, प्रो. जसवन्त सोखी, प्रो-कुलपति, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, प्रो. रमेश कुमार रावत, रजिस्ट्रार, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, प्राचार्य, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी और छात्र इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त किया ।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …