चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रियाद से आ रहे तीन यात्रियों से सीमा शुल्क अधिकारियों ने 696 ग्राम सोना जब्त किया और इस सोने की कीमत 36.8 लाख रूपए आंकी गई है।
हवाईअड्डा शुल्क आयुक्त रंजन चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि इंडिगो की उड़ान से सऊदी अरब के रियाद से हैदराबाद और विजयवाड़ा लौट रहे तीन यात्रियों को सोने की तस्करी ने संदेह पर अधिकारियों ने आगमन कक्ष में रोक लिया। जिसके बाद उनकी निजी तलाशी में उनके पास से सोने की दो ईंट बरामद की गई और प्रत्येक ईंट का वजन 116 ग्राम आंका गया।
बयान के अनुसार उनके सामान और उनके पास से सोने की कुल छह ईंट जब्त की गई जिनका वजन 696 ग्राम है और बाजार में इनकी कीमत 36.8 लाख रूपए आंकी गई है। अधिकारियों ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत सोना जब्त किया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है।