Breaking News
Home / breaking / एम्स में लिफ्ट गिरने से 5 जने घायल, 4 दिन पहले ही हुई थी सर्विस

एम्स में लिफ्ट गिरने से 5 जने घायल, 4 दिन पहले ही हुई थी सर्विस

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े अस्पताल राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक लिफ्ट के गिरने से पांच लोग घायल हो गए।

चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय वाले ब्लॉक में ऊपर से नीचे आर रही लिफ्ट संख्या 17 स्टॉपिंग मशीनरी में गड़बड़ी के कारण दूसरी मंजिल पर नहीं रूकी और वह सीधे बफर स्प्रिंग पर गिर गई। ट्रामा सेंटर को तत्काल इस घटना की सूचना दी गई।

हादसे में घायल पांच लोगों को इमरजेंसी वाॅर्ड में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है। हादसे के समय लिफ्ट में लिफ्ट ऑपरेटर और एक अस्पताल कर्मी समेत 20 लोग मौजूद थे।

एम्म के मीडिया प्रोटोकॉल डिविजन की अध्यक्ष डॉ़ (प्रोफेसर) आरती ने बताया कि निदेशक डॉ़ (प्रोफेसर) रणदीप गुलेरिया ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ डीके शर्मा की अध्यक्षता में हादसे की जांच के लिए एक समिति गठित की है। उन्होंने बताया कि लिफ्ट संख्या 17 की इस वर्ष 27 फरवरी को सर्विसिंग हुई थी। जांच रिपोर्ट के बाद ही लिफ्ट में आई गड़बड़ी का कारण सामने आ सकेगा।

यह भी पढ़ें

तरुण तेजपाल पर अपनी जूनियर से लिफ्ट में रेप का आरोप तय

लखनऊ हाईकोर्ट में चौथी मंजिल से ओवरलोड लिफ्ट टूटकर गिरी, कई घायल

पूर्व मंत्री को लेकर 6 मंजिल से गिरी लिफ्ट, कमर टूटी

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …