Breaking News
Home / breaking / एनएसएस के  स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत एवं स्वास्थ्य का किया सर्वेक्षण

एनएसएस के  स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत एवं स्वास्थ्य का किया सर्वेक्षण

छतरपुर। शासकीय महाराजा महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में चल रहे महाविद्यालय की एनएसएस विशेष  शिविर में तीसरे दिन को नर में स्वयंसेवकों ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण विषय पर सर्वेक्षण किया। इसमें उन्होंने बस्ती की दयनीय दशा का अवलोकन किया।
दोपहर में दहेज प्रथा समस्या एवं समाधान विषय पर गोष्ठी हुई नाटक। इसमें उपस्थित अतिथियों व स्वयंसेवकों ने दहेज को अभिशाप बताते हुए इसका त्याग करने का संकल्प लिया।   एनएसएस के प्रार्थना व लक्ष्य गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि हिमांशी चतुर्वेदी स्वास्थ्य विभाग ने सबसे मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
उन्होंने विद्यार्थियों में होने वाले तनाव के कारण व उसके निदान पर विस्तार से चर्चा की। स्वास्थ्य एवं मानसिक तनाव मुक्त रहने के संबंध में उन्होंने  दिया है।
जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पर्यावरण पर आधारित सर्वेक्षण किया। बस्ती की दयनीय दशा का भी अवलोकन किया। सर्वेक्षण में बस्ती में शिक्षा, आवास व स्वास्थ्य की दयनीय दशा पाई गई।
 अधिकांश पुरुष मद्यपान का सेवन करते पाए गए। महिलाओं ने बताया कि यहां शराब भी बनाई जाती है।  बौद्धिक कार्यक्रम मैं डॉक्टर पी .के खरे ने भी  ज्ञान एवं मार्गदर्शन दिया, जिसमें डॉ एके सक्सेना जी ने कहा कि विद्यार्थी को अपना लक्ष्य  लेकर ही पढ़ाई करनी चाहिए ।
इस कार्यक्रम में डॉ. पी.  एल प्रजापति एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ .बी .एल कुमार. सु श्री अपर्णा प्रजापति , गुरु ओम मनु की देखरेख में किया जा रहा है जिसमें उनके साथ स्वयंसेवक , महेंद्र अहिरवार ,शिवम बाजपाई, आकाश शर्मा, अभिषेक रावत, शिवा अहिरवार , उमेश साहू, दीपिका मिश्रा, नीलेश तिवारी ,अमन गुप्ता , कांक्षि चौरसिया और भी  रहे स्वयंसेवक मौजूद।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …